Skip to main content
पशुओं के लिए चारा लेने गए किस का खेत में मिला शव परिजनों  ने हत्या का लगाया आरोप

 

 बरेली समाचार

बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र में एक किसान का शव खेत में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। 

बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र में अब्दुल्ला माफी गांव निवासी 45 वर्षीय किसान रामबहादुर का शव बुधवार को खेत में मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ जांच शुरू कर दी है। 

रामबहादुर के बेटे मुकेश ने बताया पिछले एक साल से परिवार में ताऊ मुन्नालाल से गाड़ी मांगने को लेकर विवाद हो गया था। ताऊ के परिवार के लोग उनसे रंजिश मानते हैं। पिता मंगलवार सुबह चरी काटने की बात कहकर खेत पर गए थे। इसके बाद में घर नहीं पहुंचे। पुलिस से उन्हें सूचना मिली कि उनके पिता की मौत हो गई है। परिवार के लोगों को यह पता चला तो उनके होश उड़ गए। 

परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे, यहां मोर्चरी में शव की पहचान की। मुकेश ने अपने ताऊ मुन्नालाल और उनके परिजनों पर पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी घर से फरार हो गए हैं।

News Category