चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हैदराबाद से आने वाली इंडिगो की एक उड़ान में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। विमान को आइसोलेशन-बे में ले जाकर उसकी गहन जांच की जा रही है। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। हाल ही में कई एयरलाइनों को इस तरह की धमकियां मिली हैं जिनमें से अधिकांश अफवाहें निकली हैं।
चंडीगढ़। हैदराबाद-चंडीगढ़ इंडिगो की एक उड़ान में शनिवार को बम की धमकी मिलने के बाद यहां चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर जांच की गई।
जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि बम की धमकी के बाद हवाई अड्डे के अधिकारियों द्वारा आइसोलेशन-बे में विमान की गहन जांच की जा रही थी। इस बीच, इंडिगो ने कहा कि लैंडिंग के बाद विमान को अलग कर दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर विभिन्न एयरलाइनों को सिलसिलेवार बम धमकियां मिली हैं। अधिकांश धमकियां सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुईं और उनमें से अधिकांश अफवाहें निकलीं।
इंडिगो फ्लाइट नंबर 6E108 हैदराबाद से चंडीगढ़ आई है। जिस में बम की सूचना है। मौके पर इंडिगो थ्रेट टीम और मोहाली पुलिस के अधिकारी जांच कर रहे हैं। डीएसपी अमरप्रीत सिंह ने बताया कि इंडिगो हेड ऑफिस में किसी ने 5 फ्लाइट में बम होने की ईमेल के द्वारा सूचना दी थी। जिनमें से एक फ्लाइट इंडिगो 6E108 है। जो एयरपोर्ट लैंड हुई है। फिलहाल यात्रियों के बैग्स की जांच की जा रही है।
- Log in to post comments