बरेली समाचार
कटरी कांड के आरोपी दोनों पक्षों पर गैंगस्टर, गुंडा एक्ट लगाने के बाद दबंगों के कब्जे वाली किसानों की जमीन कब्जामुक्त कराने का रास्ता भी खुल गया है। गोविंदपुर में चकबंदी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिससे किसान को उनकी जमीन वापस मिल सकेगी।
चर्चित तिहरे हत्याकांड में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। दोनों पक्षों पर गैंगस्टर, गुंडा एक्ट लगाने के बाद दबंगों के कब्जे वाली किसानों की जमीन खाली कराने का रास्ता भी खुल गया है। गोविंदपुर में चकबंदी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यहां भूमाफिया के कब्जे वाली निजी और सरकारी जमीन खाली कराई जाएगी।
पिछली साल जनवरी में रायपुर हंस गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर सुरेश पाल सिंह तोमर उर्फ सुरेश प्रधान और चंडीगढ़ निवासी परमवीर सिंह के बीच कटरी की जमीन को लेकर वर्चस्व की जंग में तीन लोगों की जान चली गई थी। जांच में यह बात साफतौर पर सामने आई कि सुरेश प्रधान और परमवीर सिंह दोनों ने ही किसानों की कई सौ बीघा जमीन दबा रखी है। किसान अपनी जमीन छुड़ाने के लिए प्रशासन से शिकायत करते तो भूमाफिया उनको मुकदमे में फंसा देते या डरा-धमकाकर शांत करा देते थे।
अमर उजाला ने इस मुद्दे को उठाया तो प्रशासन ने दबंगों के कब्जे में किसानों की जमीन छुड़ाने के लिए गोविंदपुर गांव में चकबंदी प्रक्रिया शुरू कर दी है। कटरी कांड के बाद पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से किसानों में जमीन मिलने की आस जागी है।
जल्द आ सकता है फैसला
सुरेश प्रधान और परमवीर सिंह दोनों पक्षों को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। शुरुआत में चर्चा थी कि दोनों पक्ष बाहर ही समझौता करने में लगे हैं पर बाद में बात बिगड़ गई। अब इस केस की सुनवाई जिला जज की अदालत में चल रही है। इसमें वादी समेत कई लोगों की गवाही हो चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही इस मामले में फैसला आ सकता है।
रायपुर हंस में भी लागू हो चकबंदी
क्यारा गांव के पूर्व प्रधान सर्वेश्वर पाल सिंह ने गोविंदपुर में चकबंदी प्रक्रिया शुरू किए जाने को अच्छी पहल बताया है। उनका कहना है कि रायपुर हंस गांव में भी चकबंदी होनी चाहिए। यहां भी काफी जमीन दबंगों के कब्जे में है। अधिकारियों ने पहले चकबंदी शुरू करने का आश्वासन भी दिया था पर बाद में केवल गोविंदपुर को ही चुन लिया। पूर्व प्रधान ने कहा कि ग्रामीणों के साथ इस मांग को लेकर डीएम व अन्य अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी
एसपी दक्षिणी मानुष पारीक ने बताया कि कटरी कांड में सुरेश प्रधान समेत दोनों पक्ष के छह लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। अब इन्हें जिला बदर करने की प्रक्रिया चल रही है। जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर इसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
तहसीलदार फरीदपुर दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया कि गोविंदपुर में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। नए सिरे से सभी गाटा संख्या चिह्नित किए जा रहे हैं। किसानों को उनकी जमीन पर कब्जा मिलेगा। अगर ग्राम समाज की जमीन भी किसी के कब्जे में होगी तो उसे भी खाली कराया जाएगा।
- Log in to post comments