Skip to main content

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में त्योहारों के दौरान आतंकी हमले की साजिश रच रही है। इसके लिए वह पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान समर्थक आतंकियों और पंजाब में सक्रिय गैंगस्टरों की मदद ले रही है। पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन के माध्यम से पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में हथियार और नशे की सप्लाई की जा रही है।

चंडीगढ़/अमृतसर। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में त्योहारों के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रही है। इसके लिए वह पाक में बैठे खालिस्तान समर्थक आतंकियों व पंजाब में सक्रिय गैंगस्टरों का सहारा ले रही है।

अपने इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन के माध्यम से पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में हथियार और नशे की सप्लाई की जा रही है। खुफिया एजेंसियों के इस इनपुट के बाद सीमा पर सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस ने भी सक्रियता बढ़ा दी है।

इसी का नतीजा है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सीमा पार से भेजे गए हथियारों को बरामद करने के साथ ही आरोपितों की भी गिरफ्तारी की गई है।

किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे योजना

पंजाब पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक आईएसआई त्योहारों में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ की मदद ले रही है। पंजाब में सक्रिय गैंगस्टरों को इसके लिए विदेश से फंडिंग भी हो रही है। पाकिस्तान में छिपा आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और कनाडा में बैठा कुख्यात आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब में अपने गुर्गों के माध्यम से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हथियार पहुंचा रहा है।

खास बात यह है कि इन हथियारों को गैंगस्टर तक पहुंचाने के लिए सीमा पर सक्रिय नशा तस्करों का सहारा लिया जा रहा है। खुफिया एंजेंसियों के इनपुट के बाद पाकिस्तान के सीमा से सटे तरनतारन, अमृतसर, पठानकोट, फाजिल्का व फिरोजपुर जिले में पुलिस और अन्य एजेंसियां नजर रखे हुए हैं। लगातार आतंकी, तस्कर और गैंगस्टरों की धरपकड़ भी जारी है।

खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से आईएसआई आइईडी सहित राइफल और पिस्तौल भारतीय सीमा में गिरा चुकी है। सुरक्षा एजेंसियां हथियारों की खेप की बरामदगी के साथ-साथ तस्कर, गैंगस्टर की धरपकड़ के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

इसके लिए पुराने आतंकियों का रिकॉर्ड भी चेक करवाया जा रहा है। खास बात यह है कि हाल ही में पकड़े गए हथियार तस्करों ने पूछताछ में भी यह स्वीकार किया है कि ये हथियार वे गैंगस्टर्स को सौंपने वाले थे।

सीमा पर कब-कब पकड़ी गई नशे व हथियारों की खेप

2 अक्टूबर

पंजाब पुलिस, सीमा सुरक्षा बल ने संयुक्त ऑपरेशन में तरनतारन सीमा पर 1.824 किलो हेरोइन पकड़ी।

2 अक्टूबर

बीएसएफ ने तरनतारन सीमा पर ड्रोन गतिविधि देखी, इस दौरान चाइना मेड एक ड्रोन पकड़ा।

3 अक्टूबर

सीमा सुरक्षा बल व पंजाब पुलिस ने अमृतसर सीमा पर 550 ग्राम हेरोइन पकड़ी।

3 अक्टूबर

पंजाब पुलिस ने मध्य प्रदेश से चल रहे तस्करी के मॉड्यूल को ध्वस्त कर तीन आरोपितों को पकड़ उनसे आठ पिस्टल, 17 कारतूस और चार मैगजीन बरामद किए।

5 अक्टूबर

पंजाब पुलिस, सीमा सुरक्षा बल ने तरनतारन सीमा पर 568 ग्राम हेरोइन पकड़ी।

7 अक्टूबर

सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर के सीमावर्ती गांव रतन खुर्द में 560 ग्राम हेरोइन पकड़ी।

10 अक्टूबर

सीमा सुरक्षा बल ने तरनतारन में 13.160 मिलो हेरोइन पकड़ी।

10 अक्टूबर

पंजाब पुलिस, सीमा सुरक्षा बल तरनतारन ने एक ड्रोन पकड़ा।

10 अक्टूबर

पंजाब पुलिस ने 4.25 किलो हेरोइन, 4.32 लाख ड्रग मनी के साथ जेल वार्डन सहित चार को पकड़ा। पाक से मंगवाते थे हेरोइन।

11 अक्टूबर

अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल ने एक ड्रोन और 590 ग्राम हेरोइन पकड़ी।

11 अक्टूबर

एजीटीएफ ने यूएएस से चल रहे माड्यूल को ध्वस्त कर दो पिस्टल पकड़े।

12 अक्टूबर

बीएसएफ ने चाइना मेड तीन ड्रोन और 480 ग्राम हेरोइन पकड़ी।

12 अक्टूबर

सीमा सुरक्षा बल ने तरनतारन में एक ड्रोन पकड़ा।

12 अक्टूबर

पंजाब पुलिस ने 10.4 किलो हेरोइन अमृतसर में पकड़ी।