Infinix ने कुछ दिनों पहले ही भारत में Hot 50 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इनफिनिक्स ने इस स्मार्टफोन को भारत में 14999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। फिलहाल फोन को 26 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 10999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन में Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है।
किफायती स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर दमदार डील अभी मिल रही हैं। अगर आप भी बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर कई स्मार्टफोन पर डील मिल रही है। सेल के बीच Infinix Hot 50 5G की कीमत में कटौती हुई है। इस फोन पर मिल रही डील के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Infinix Hot 50 5G सिर्फ 10,999 रुपये में
Infinix ने कुछ दिनों पहले ही भारत में Hot 50 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इनफिनिक्स का यह फोन MediaTek प्रोसेसर, दमदार कैमरा के साथ किफायती कीमत में आता है। फोन के स्पेसिफिकेशन्स इसे किफायती कीमत में अच्छा गेमिंग फोन बनाते हैं। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान इस फोन सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।
इनफिनिक्स ने इस स्मार्टफोन को भारत में 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। फिलहाल फोन को 26 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 10,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसके साथ ही बॉयर्स फोन पर एक्सचेंज और बैंक डिस्काउंट का भी बेनिफिट ले सकते हैं।
Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर फोन पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। इसके साथ ही HDFC Bank क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है। इसके साथ ही फोन पर 8500 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है।
Infinix Hot 50 5G की खूबियां
Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन में 6.7-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और मैक्सिमम ब्राइटनेस 480 निट्स है। इनफिनिक्स का यह फोन Android 14 पर आधारित कंपनी के कस्टम यूआई पर रन करता है।
इस फोन में 8 जीबी तक की रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
- Log in to post comments