Skip to main content

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर आज ICC के बोर्ड सदस्‍यों की एक अहम बैठक हुई। इस वर्चुअल बैठक को बिना किसी निर्णय के स्थगित कर दिया गया है। यह मीटिंग करीब 20 मिनट तक चली। बोर्ड के सदस्यों ने जल्द ही फिर से मिलने का फैसला किया। मौजूदा आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले 1 दिसंबर को पदमुक्त हो जाएंगे। इसके बाद उनकी जगह BCCI के सचिव जय शाह लेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के बोर्ड सदस्‍यों की एक अहम बैठक हुई। इस वर्चुअल बैठक को बिना किसी निर्णय के स्थगित कर दिया गया है। यह मीटिंग करीब 20 मिनट तक चली। बोर्ड के सदस्यों ने जल्द ही फिर से मिलने का फैसला किया। मौजूदा आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले 1 दिसंबर को पदमुक्त हो जाएंगे। इसके बाद उनकी जगह BCCI के सचिव जय शाह लेंगे।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में सभी सदस्य किसी निर्णय पर नहीं पहुंचे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाइब्रिड मॉडल स्‍वीकार नहीं किया। रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में 12 पूर्ण सदस्यों और एसोसिएट देशों के तीन निदेशकों ने भाग लिया। ऐसे में यह बैठक शनिवार को हो सकती है। शनिवार को नहीं तो अगले कुछ दिनों में बैठक दोबारा हो सकती है।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से होगी। टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच टक्‍कर होगी। टूर्नामेंट का शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है। टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्‍तान में होना है। भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से अपनी टीम को पाकिस्‍तान भेजने से साफ इनकार कर दिया है। बीसीसीआई हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहता है। दूसरी ओर पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की मांग है कि भारतीय टीम अपने मैच पाकिस्‍तान में ही खेले। दोनों देशों की जिद के चलते टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी होने में देरी हो रही है।

News Category