Skip to main content

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम 2 दिन का वॉर्मअप मैच खेलेगी। प्राइम मिनिस्टर XI बनाम भारत का यह अभ्‍यास मैच 30 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच कैनबरा में खेला जाएगा। इस बीच ऑस्‍ट्रेलिया के महान कप्‍तान रिकी पोंटिंग ने दूसरे टेस्‍ट की प्‍लेइंग 11 पर बात की है।

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। सीरीज का दूसरा टेस्‍ट मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। हालांकि, दूसरे टेस्‍ट से पहले भारतीय टीम 2 दिन का वॉर्मअप मैच खेलेगी।

प्राइम मिनिस्टर XI बनाम भारत का यह अभ्‍यास मैच 30 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच मनुका ओवल, कैनबरा में खेला जाएगा। इस बीच ऑस्‍ट्रेलिया के महान कप्‍तान रिकी पोंटिंग ने दूसरे टेस्‍ट की प्‍लेइंग 11 पर बात की है।

प्‍लेइंग 11 में नहीं करना चाहिए कोई बदलाव

रिकी पोंटिंग ने पहले टेस्‍ट में करारी हार के बाद पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए अपनी मौजूदा प्लेइंग इलेवन को बरकरार रखने का सपोर्ट किया है। आईसीसी रिव्‍यू में पोंटिंग ने कंटिन्यूटी के महत्व पर जोर दिया। साथ ही की प्‍लेयर्स के बाउंस बैक पर भरोसा जताया

प्‍लेयर्स पर भरोसा जताना चाहिए

पोंटिंग ने कहा कि टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं जो खुद को बचाने का मौका पाने के हकदार हैं। उन्होंने कहा, "मैं उसी प्‍लेइंग 11 पर कायम रहूंगा। आपको चैंपियन खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाना होगा। शायद थोड़े समय के लिए नहीं, लेकिन उन्होंने बड़े मंच पर अपनी क्षमता साबित की है।"

पोंटिंग ने पूर्व नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की फॉर्म का बचाव किया। उन्‍होंने 2 पारियों में केवल 5 रन बनाए। पोंटिंग ने कहा, "उसे वास्तव में इसे बदलने का एक तरीका ढूंढना होगा। यह एक कठिन विकेट पर हाई क्‍वालिटी बॉलिंग थी, लेकिन उसे एडेप्ट करने और बोर्ड पर रन बनाने का एक तरीका खोजने की जरूरत है।"

पहले टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

भारत सीरीज में 1-0 से आगे

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया था। भारतीय टीम ने इस मैच में जीत दर्ज की थी। ऐसे में टीम इंडिया अब सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज का दूसरा टेस्‍ट मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत 6 दिसंबर से होगी। यह टेस्‍ट डे-नाइट टेस्‍ट होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा।

News Category