भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 क्रिकेट टीम के बीच दूसरा यूथ टेस्ट चेन्नई में खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारतीय टीम मजबूत स्थिती में नजर आ रही है। दिन का खेला समाप्त होने तक भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने 5 विकेट खोकर 316 रन बना लिए हैं।
भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 क्रिकेट टीम के बीच दूसरा यूथ टेस्ट चेन्नई में खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारतीय टीम मजबूत स्थिती में नजर आ रही है। दिन का खेला समाप्त होने तक भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने 5 विकेट खोकर 316 रन बना लिए हैं।
भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि, टीम की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया और 3 रन बनाए। इसके बाद विहान मल्होत्रा ने नित्या पांड्या के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े।
60 के स्कोर पर टीम का दूसरा विकेट गिरा। रामकुमार ने विहान मल्होत्रा को बोल्ड किया। विहान ने 75 गेंदें का सामना किया और 10 रन बनाए। इसके बाद नित्या और केपी कार्तिकेय के बीच तीसरे विकेट के लिए 112 रन की पार्टनरशिप हुई। नित्या अपने शतक से चूक गए। उन्होंने 135 गेंदों पर 94 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके भी लगाए।
54वें ओवर में कार्तिकेय कैच आउट हुए। उन्होंने 99 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली। 290 के स्कोर पर भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम को पांचवां झटका लगा। शानदार बल्लेबाजी कर रहे निखिल कुमार 93 गेंदों पर 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान सोहम पटवर्धन 120 गेंदों पर 61 रन और हरवंश पंगलिया 7 रन बनाकर नाबाद हैं।
- Log in to post comments