टी20 सीरीज के पहले मैच में जीत के बाद अब भारतीय टीम की कोशिश दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी। सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कुछ ही बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसकी संभावना काफी कम है।
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 9 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी।
दूसरी ओर बांग्लादेश टीम दूसरा टी20 जीतकर सीरीज में अपने को जिंदा रखना चाहेगी। सीरीज का पहला टी20 भारत ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। ऐसे में दूसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव प्लेइंग 11 से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करेंगे। सूर्यकुमार यादव विनिंग कॉम्बिनेशन में मामूली बदलाव कर सकते हैं।
सलामी जोड़ी में नहीं होगा बदलाव
पहले टी20 में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। ऐसे में यह दोनों ही बल्लेबाज दूसरे मैच में भी खेलत नजर आ सकते हैं। 3 नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है। 4 नंबर पर डेब्यूटेंट नीतिश रेड्डी को जगह मिली थी। उन्होंने 15 गेंदों पर 16 रन बनाए थे।
मिडिल ऑर्डर भी रहेगा वही
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने संकेत दिए थे कि नीतिश रेड्डी और मयंक यादव अगले मैच में भी खेलते नजर आ सकते हैं। नंबर पर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है। नंबर 6 पर रियान पराग और 7 पर रिंकू सिंह को ही आजमाया जा सकता है। स्पिन की कमान एक बार फिर वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती को सौंपी जा सकती है। तेज गेंदबाजी में एक बदलाव की संभावना है
अर्शदीप को दे सकते आराम
पिछले मैच के हीरो अर्शदीप सिंह को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है। पहले टी20 में अर्शदीप ने गेंद से कहर बरपाया था। उन्होंने 3.5 ओवर में 3.70 की इकॉनमी से 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। शानदार गेंदबाजी के लिए अर्शदीप को प्लेयर ऑप द मैच चुना गया था।
- Log in to post comments