Skip to main content
  Karnataka MUDA Scam Case

मुडा घोटाले मामले में कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया फंसते नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामला दर्ज किया है। ईडी ने इसमें सिद्दरमैया के साथ कुछ और लोगों को आरोपी बनाया है। इससे पहले लोकायुक्त पुलिस ने सिद्दरमैया उनकी पत्नी एम पार्वती और उनके साले के खिलाफ इसी केस में एफआईआर दर्ज की थी।

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मामला दर्ज किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि हाल ही में राज्य लोकायुक्त की एफआईआर का संज्ञान लेते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई की है।

एजेंसी के अनुसार ईडी ने मुख्यमंत्री और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दायर की है। गौरतलब है कि सिद्दरमैया, उनकी पत्नी बी एम पार्वती, उनके साले मल्लिकार्जुन स्वामी और देवराजू समेत अन्य लोगों के खिलाफ मैसूर स्थित लोकायुक्त पुलिस ने 27 सितंबर को एफआईआर दर्ज की थी।

बेंरलुरु की अदालत ने दिया था आदेश

पिछले सप्ताह बेंगलुरु की एक विशेष अदालत द्वारा मामले में सिद्धारमैया के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस जांच का आदेश दिए जाने के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी। इससे पहले उच्च न्यायालय ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा MUDA मामले में सिद्दरमैया के खिलाफ जांच की मंजूरी देने का फैसला बरकरार रखा था। सीएम पर आरोप है कि मूडा द्वारा उनकीअपनी पत्नी को अवैध रूप से 14 स्थलों का आवंटन किया गया।

 

 

News Category