Skip to main content

लखनऊ से मेरठ के बीच दौड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, सीएम योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार

लखनऊ से मेरठ के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश की आर्थिक सामाजिक और सांस्कृतिक विकास यात्रा सतत जारी है। वंदे भारत एक्सप्रेस से प्रदेशवासियों को सुखद सुगम और आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा। ये ट्रेनें नई दिल्ली-वाराणसी रांची-वाराणसी लखनऊ-देहरादून पटना-लखनऊ आनंद विहार-अयोध्या और गोरखपुर-प्रयागराज के बीच संचालित हो रही हैं। 

लखनऊ। मेरठ से लखनऊ के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस की शनिवार को शुरुआत होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस बेहतर कनेक्टिविटी के साथ पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देगी।

मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि मेक इन इंडिया एवं आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश की आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक विकास यात्रा सतत जारी है। मेरठ और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ हाइस्पीड कनेक्टिविटी से जुड़ गई है।

वंदे भारत एक्सप्रेस से प्रदेशवासियों को सुखद, सुगम और आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा। इससे पहले छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें प्रदेश में संचालित हो रही हैं। ये ट्रेनें नई दिल्ली-वाराणसी, रांची-वाराणसी, लखनऊ-देहरादून, पटना-लखनऊ, आनंद विहार-अयोध्या और गोरखपुर-प्रयागराज के बीच संचालित हो रही हैं। इसमें अब मेरठ-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन भी जुड़ गई है।

Place