Skip to main content

J&K Election 2024: बीजेपी ने वापस ले ली लिस्ट, सुबह जारी की थी 44 उम्मीदवारों की पहली सूची

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद बीजेपी ने आज पहली सूची जारी की थी। पहली सूची में उन्होंने 44 उम्मीदवारों को एलान किया था। लेकिन बीजेपी ने थोड़ी देर बाद लिस्ट को वापस ले ली सूची में संशोधन कर दोबारा जारी करेगी। इस लिस्ट में बीजेपी नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह को टिकट नहीं मिला था।

Jammu:- बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी उम्मीदवारों की पहली सूची को वापस ले ली है। बीजेपी ने सोमवार सुबह 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। अर्शिद भट्ट को राजपोरा, जावेद अहमद कादरी को शोपियां, मो. रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम, सैयद वजाहत अनंतनाग, सुश्री शगुन परिहार किश्तवाड़ और गजय सिंह राणा को डोडा से टिकट दिया है। 

लिस्ट में बीजेपी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह को टिकट नहीं दिया था। घाटी में 2 कश्मीरी पंडितों को बीजेपी ने टिकट दिया था। श्रीनगर की हब्बाकदल से कश्मीरी हिंदू अशोक भट्ट को उतारा था। इस सीट पर कश्मीरी हिंदू मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। अब बीजेपी ने लिस्ट को वापस ले ली है। लिस्ट में संशोधनक कर दोबारा जारी करेगी। 

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने (J&K Vidhan Sabha chunav 2024) सात उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। गुलाम नबी आजाद की पार्टी ने भी 13 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है।  

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस बर तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा। दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 25 सिंतबर और एक अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।

News Category