Skip to main content

लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो में रेडियो एक्टिव मेटेरियल लीक, दो कर्मी बेहोश; टर्मिनल-3 CISF और NDRF को सौंपा

लखनऊ एयरपोर्ट पर हुई घटना के बाद सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। सीआईएसएफ के जवानों ने डेढ़ किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा की दृष्टि से खाली कराया। इस घटना में जो दो कर्मी बेहाेश हुए उनका उचित उपचार किया जा रहा है। लगेज स्कैनर के दौरान बीप की आवाज के बाद उसकी जांच की गई थी।

 लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर लखनऊ से गुवाहाटी जा रहे विमान में एक बॉक्स में कैंसर की दवाएं भेजी जा रही थीं। लगेज स्कैनर से जांच के दौरान बीप सुनाई दी। कैंसर की दवा का बॉक्स खोल दिया गया। उसको सुरक्षित करने में जिस रेडियो एक्टिव मटेरियल का इस्तेमाल होता है वो लीक हो गया। मौके पर दो कार्गो कर्मचारी बेहोश हो गए, यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। टर्मिनल 3 खाली कराकर सीआईएसएफ और एनडीआरएफ को सौंप दिया गया है। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने कैंसर की दवा से इसके लीक होने की पुष्टि की है।

एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट अनिल पाल भी कानपुर से एयरपोर्ट पहुंचे हैं। वह वहां ट्रेन हादसे में गए थे।

News Category

Place