Bareilly samachar
इस चैंपियनशिप का पुरस्कार वितरण महाराणा प्रताप शूटिंग एकेडमी पर सांय 4 बजे जय दुर्गा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार सक्सेना, महाराणा प्रताप शूटिंग एकेडमी सोसायटी के अध्यक्ष श्री कृष्णा श्रीमाली, सचिव श्री विक्की शर्मा तथा उपाध्यक्ष श्री राजकुमार जी की उपस्थिति में सकुशल सम्पन्न हुआ।
इस चैंपियनशिप में लगभग बरेली के 42 शूटर्स ने प्रतिभाग किया जिसमे 29 शूटर्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमे ' COC ' में 10 M Air rifle event में धम्मिका प्रियदर्शिनी ने तथा 10 M Air pistol event में अधिकांश सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह चैंपियनशिप 3 माह में पूर्ण हुआ इसमें 12 मैच कराए गए, जिसमे 10 M Air Rifle NR event में 400 में से 395 स्कोर के साथ शारिक सिद्दिकी ने प्रथम तथा धम्मिका प्रियदर्शिनी ने 393 स्कोर के साथ द्वितीय ट्रॉफी जीती। वही 10 M Air pistol NR event में अधिकांश सिंह ने 400 में से 385 स्कोर के साथ प्रथम तथा सक्षम रस्तोगी ने 373 स्कोर के साथ द्वितीय ट्रॉफी प्राप्त की।इस चैंपियनशिप में 10 M Air rifle ISSF event में नेहा गंगवार ने 621 स्कोर के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही 10 M Air Rifle under 12 category में शिविक्षा गुप्ता ने 200 में से 192 स्कोर के साथ प्रथम तथा अर्क पालीवाल ने 172 स्कोर के साथ द्वितीय ट्रॉफी प्राप्त की। इस उपलब्धि पर निशानेबाजों के अच्छे प्रदर्शन पर NSNIS कोच नेहा गंगवार, आयुष भारद्वाज तथा रुचि पटेल ने शूटर्स को बधाई दी। एकेडमी निशानेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के लिए निरंतर प्रयास करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करती है।
- Log in to post comments