Haldwani में मुखानी से सेंट्रल तिराहे के बीच दो दिन ट्रैफिक बंद, सुबह 10 से शाम पांच बजे नहीं चलेंगे वाहन
Haldwani न्यूज़ मुखानी चौराहे से सेंट्रल अस्पताल के बीच सड़क चौड़ीकरण को लेकर शनिवार और रविवार को पेड़ों का कटान किया जाएगा। पुलिस ने ट्रैफिक जाम की चुनौती से निपटने के लिए रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। सुबह 10 से शाम पांच बजे वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। अहम सड़क पर यातायात बंद होने के कारण दो दिन आंतरिक मार्गों पर दबाव बढ़ेगा।
हल्द्वानी:- मुखानी चौराहे से सेंट्रल अस्पताल के बीच सड़क चौड़ीकरण को लेकर शनिवार और रविवार को पेड़ों का कटान किया जाएगा। इसलिए सुबह 10 से शाम पांच बजे वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
ऐसे में पुलिस ने ट्रैफिक जाम की चुनौती से निपटने के लिए रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। कालाढूंगी रोड स्थित बाजपुर बस अड्डे का संचालन कुसुमखेड़ा तिराहे से होगा। वहीं, अहम सड़क पर यातायात बंद होने के कारण दो दिन आंतरिक मार्गों पर दबाव बढ़ेगा
वाहनों का डायवर्जन
- ब्लाक से शहर को आने वाली गाड़ियां ऊंचापुल तिराहे से डायवर्ट होकर चौफुला चौराहे से चंबल पुल होकर पनचक्की को आएंगी।
- कमलुवागांजा रोड से आने वाले वाहन ऊंचापुल से घूमकर चौफुला चौराहे से होते हुए चंबल पुल के लिए रवाना होंगे।
- कमलुवागांजा से रामपुर रोड आने के लिए हनुमान मंदिर तिराहे से आरटीओ रोड, छड़ायल चौराहे होते हुए देवलचौड़ आना होगा।
- गैस गोदाम रोड से शहर आने के लिए सेंट्रल अस्पताल तिराहे से कुसुमखेड़ा, ऊंचापुल के रास्ते चौफुला चौराहे को वाहन आएंगे।
- गैस गोदाम रोड से रामपुर रोड आने के लिए छड़ायल चौराहे होते हुए देवलचौड़ को आना होगा।
- पनचक्की चौराहे से लालडांठ तिराहे को आने वाली गाड़ियां चंबल पुल से चौफुला चौराहे को निकलेगी।
- धान मिल तिराहे से मुखानी जाने के लिए वाहन क्रियाशाला तिराहे से डायवर्ट होकर लाइफलाइन तिराहे से आगे जाएंगे।
- रोडवेज स्टेशन से कालाढूंगी जाने वाली बसें वर्कशाप लाइन से तिकोनिया फिर हाइडिल, पनचक्की, चंबल पुल से ऊंचापुल को मुड़ेंगी।
- Log in to post comments