जाम छलकाने वालों के लिए बुरी खबर, ओडिशा में नहीं बिकेगी शराब! अवैध मदीरा के कारोबार पर भी लगेगी लगाम
ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि राज्य में अब शराब की नई दुकानें नहीं खोली जाएंगी। इसके साथ ही राज्य में अवैध शराब की बिक्री भी पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। इसके लिए आबकारी नीति में आमूल-चूल परिवर्तन किया जाएगा और इसे और सख्त बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में अगले साल आबकारी नीति लागू होगी और इसमें सख्ती भी की जाएगी।
भुवनेश्वर। राज्य में अब शराब की नई दुकानें नहीं खुलेंगी। इसके साथ ही अवैध शराब की बिक्री भी पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी।
इसके लिए आबकारी नीति में आमूल-चूल परिवर्तन किया जाएगा और इसे ज्यादा सख्त बनाया जाएगा, ऐसी टिप्पणी आज कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने की है।
कानून मंत्री ने मीडिया से की बातचीत
आज मीडिया से बात करते हुए कानून मंत्री ने कहा कि राज्य में अब और शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। राज्य में वर्तमान समय जो शराब नीति है उसमें रहने वाली समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि चोरी-छिपे शराबी बेचने के कारोबार से निपटना हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है।
चोरी छिपे हो रही शराब बिक्री को बंद करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। मंत्री ने कहा है कि अगले वर्ष लागू होने वाली आबकारी नियम में आबकारी नीति को और सख्त किया जाएगा। नई शराब नीति में ओडिशा में चोरी से होने वाली शराब बिक्री को पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी।
शराब बिक्री पर रखी जाएगी पैनी नजर
राज्य में और चोरी से शराब बिक्री ना होने पाए, इस पर पैनी नजर रखी जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां उल्लेखनीय है कि राजधानी भुवनेश्वर के तमाम गली मुहल्लों में खासकर कॉलोनियों जगह जगह चोरी छिपे शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है।
शराब काउंटर की दुकान तो 10 बजे के बाद बंद हो जाती हैं और सुबह 10 बजे खुलती हैं, मगर गली मुहल्लों में रहने वाली दुकान चौबीसों घंटे खुली रहती है। इन दुकानों पर ब्लैक में शराब की बिक्री होती है।
- Log in to post comments