Skip to main content

Uttarakhand न्यूज़: ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर आई तीन महिलाएं, गहने चुराए और हो गई गायब

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की एक ज्वेलरी शॉप की दुकान में तीन महिलाएं ग्राहक बनकर आई और पायल चोरी कर वहां से चली गई। दुकान स्वामी ने बताया जब स्टॉक चेक किया तो पायल कम थी। उसके बाद सीसीटीवी कैमरे से चेक किया गया तो तीनों महिलाओं की करतूत कैमरे में कैद हो गई। प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि महिलाओं की पहचान की जा रही है। 

रुड़की:-गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी की दुकान से तीन महिलाओं ने दो जोड़ी पायल चोरी कर ली। दुकान स्वामी का आरोप है कि महिलाएं ग्राहक बनकर आईं थी। मौका मिलते ही उन्होंने गहने चोरी कर लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी आदेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी ज्वेलरी की दुकान है। रविवार शाम को तीन महिलाएं गहने खरीदने की बात करते हुए दुकान में दाखिल हुई थीं। इसके बाद उन्होंने पायल दिखाने को कहा। थोड़ी देर बाद तीनों महिलाएं दुकान से यह कहकर चली गईं कि उनको पायल पसंद नहीं आ रही है। महिलाओं के जाने बाद जब उन्होंने स्टाक चेक किया तो दो पायल गायब थी।

दुकानदार के मुताबिक, महिलाओं की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महिलाएं चोरी करने की मंशा से दुकान में दाखिल हुई थीं । प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि महिलाओं की पहचान की जा रही है।

News Category