CMO को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस के हाथ लगी मेल की सच्चाई; अलकायदा वाले कनेक्शन का भी जल्द करेगी पर्दाफाश
बिहार सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के 17 दिनों के बाद शुक्रवार शाम एफआईआर दर्ज की जा सकी। पुलिस ने धमकी और अलकायदा के नाम से ईमेल करने वाले आरोपित की पहचान कर ली है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपित ने अपने किसी परिचित को फंसाने के लिए इस तरह का ईमेल भेजा था।
पटना:- बिहार सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) को बम से उड़ाने की धमकी और अलकायदा ग्रुप के नाम से ईमेल करने वाले आरोपित की पुलिस ने पहचान कर ली है।
छानबीन में पता चला कि उसने अपने किसी परिचित को फंसाने के लिए इस तरह का ईमेल भेजा था। पुलिस की विशेष टीम उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है
आरोपी की हुई पहचान, जल्द होगा गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि वह मूल रूप से बिहार का ही रहने वाला है, और ईमेल किसी अन्य स्थान से किया था। धमकी के 19 दिनों बाद भी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
रविवार को पटना पुलिस के एक्स हैंडल पर बताया गया कि आरोपित की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है।
16 जुलाई को आया था धमकी भरा ईमेल
सचिवालय थाने में की गई प्राथमिकी के अनुसार, 16 जुलाई को सीएमओ, बिहार के पटना स्थित कार्यालय की ईमेल आइडी पर धमकी भरा संदेश भेजा गया था।
17 दिन बाद दर्ज हुई एफआईआर
इस संदेश के आने के बाद एटीएस (आतंक निरोधक दस्ता) ने जांच की। इसके 17 दिनों बाद शुक्रवार की शाम सचिवालय थाने में प्राथमिकी की गई थी।
गिरफ्तारी के बाद खुलेगा राज
सूत्रों की मानें तो, तकनीकी जांच कर पुलिस यह पता लगा चुकी है कि किस कंप्यूटर सिस्टम और कहां से ईमेल किया गया था। ईमेल करने वाले व्यक्ति को भी पुलिस चिह्नित कर चुकी है।
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा कि उसने ऐसा क्यों किया था? उसके साथ कोई और संलिप्त है या नहीं?
- Log in to post comments