प्रियंका चोपड़ा ने सेट से शेयर की खून में लथपथ तस्वीरें, पूरी हुई The Bluff की शूटिंग
ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म द बल्फ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने इस मूवी की शूटिंग खत्म कर ली है जिसकी जानकारी उन्होंने एक पोस्ट कर अपने फैंस को भी दी है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बिहाइंड द सीन तस्वीरें भी शेयर की हैं।
नई दिल्ली:- बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'द ब्लफ' (The Bluff) को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई बार अपनी इस मूवी से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी।
अब एक बार फिर इस मूवी से जुड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि उनकी इस हॉलीवुड फिल्में की शूटिंग पूरी हो गई है। शूटिंग पूरी होने के बाद टीम ने इसका जश्न मनाया और एक शानदार पार्टी का भी आयोजन किया। वहीं, प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की कई अनसीन फोटो शेयर की हैं।
- Log in to post comments