भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने फाइनल से पहले अपना ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया। भारतीय टीम ने गयाना से बारबाडोस की यात्रा की जहां प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को मात दी थी।
भारतीय टीम ने अभ्यास करने के बजाय आराम करने का फैसला किय
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने फाइनल से पहले अपना ट्रेनिंग सेशन रद्द करने का बड़ा फैसला किया।
भारतीय टीम ने फाइनल से पहले अभ्यास सत्र करने के बजाय आराम करने का फैसला किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके खुलासा किया कि फाइनल से पहले भारतीय टीम कोई प्री-मैच कांफ्रेंस नहीं करेगी। आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ''भारत ने अपना ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया है।''
- Log in to post comments