Skip to main content

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में सभी की नजरें इस बात पर हैं कि बारिश कहीं इस खिताबी मुकाबले का मजा किरकिरा नहीं कर दे। बारिश के कारण ही दूसरे सेमीफाइनल में देरी हुई थी। फाइनल ब्रिजटाउन बारबाडोस में होना है और यहां 29 जून को फाइनल की संभावना जताई गई है

Image removed.भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेल जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइन

  नई दिल्ली। 27 दिन के बाद क्रिकेट जगत को टी20 का नया चैंपियन मिलने वाला है। 29 जून को बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टकराएंगी। भारतीय टीम ने तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है तो वहीं साउथ अफ्रीका ने पहली बार सीनियर लेवल पर किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में कदम रखा है। लेकिन फाइनल पर संकट के बादल हैं जो इन दोनों टीमों को परेशान कर सकते हैं।

खिताबी मुकाबला ब्रिजटाउन के केनसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। यहां बारिश की आशंका जताई गई है। एक्यूवेदर के मुताबिक बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। ऐसे में सवाल ये है कि अगर बारिश के कारण 29 जून को मैच नहीं हो सका तो क्या होगा?

News Category