टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम का समाना इंग्लैंड से हो रहा है। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भी विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। टूर्नामेंट में अब तक फेल रहने वाले विराट कोहली अहम मैच में भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 9 गेंदों पर 9 रन बनाए।
विराट कोहली ने बनाए 9 रन। इमेज- बीसीसीआई
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम का समाना इंग्लैंड से हो रहा है। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टूर्नामेंट में अब तक फेल रहने वाले विराट कोहली का सेमीफाइनल में भी बल्ला नहीं चला और किंग सस्ते में पवेलियन लौट गए।
रीस टॉप्ली ने विराट कोहली को बोल्ड किया
भारतीय टीम को तीसरे और की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा। रीस टॉप्ली ने विराट कोहली को बोल्ड किया। कोहली ने 100 की स्ट्राइक रेट से 9 गेंदों पर 9 रन बनाए। टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में यह विराट कोहली का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2014 के सेमीफाइनल में 44 गेंदों पर नाबाद 72 रन, टी20 वर्ल्ड कप 2016 के सेमीफाइनल में 47 गेंदों पर नाबाद 89 रन और टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में 40 गेंदों पर 50 रन बनाए थे।
- Log in to post comments