अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर टी20 वर्ल्ड कप-2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अफगानिस्तान ने पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इस जीत के जश्न में जब अफगानिस्तान की टीम डूबी थी तब टीम के कप्तान राशिद खान के पास एक स्पेशल वीडियो कॉल आया और राशिद ने जश्न के बीच में इस कॉल को अटैंड किया।
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हरा रखा सेमीफाइनल में क
नई दिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। इस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप-2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ये पहली बार है कि अफगानिस्तान किसी वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलेगा। इस जीत के बाद पूरे अफगानिस्तान में जश्न का माहौल है। लोग सड़कों पर उतर आए हैं। अफगानिस्तान टीम जब जीत का जश्न मना रही थी तब टीम के कप्तान राशिद खान के पास एक वीडियो कॉल आया और कप्तान पूरी तरह से सीरियस हो गए।
ये वीडियो कॉल अफगानिस्तान के विदेश मंत्री का था। विदेश मंत्री आमिर खान मुताकी ने राशिद को फोन पर बधाई थी और साथ ही एक संदेश भी दिया। इस बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने जमकर अफगानिस्तान टीम की तारीफ की और सेमीफाइनल के लिए बधाई दी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी इसका वीडियो अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है।
- Log in to post comments