बीजेपी प्रोटेम स्पीकर को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने की कोशिशों में लग गई है। विपक्ष नियुक्ति पर आपत्ति जता रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा 18वीं लोकसभा के लिए प्रोटेम स्पीकर के रूप में भर्तृहरि महताब की नियुक्ति का बचाव करते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को कहा कि भारतीय संसद के इतिहास में यह कभी कोई मुद्दा नहीं रहा है।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू
- नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा 18वीं लोकसभा के लिए प्रोटेम स्पीकर के रूप में भर्तृहरि महताब की नियुक्ति का बचाव करते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को कहा कि भारतीय संसद के इतिहास में यह कभी कोई मुद्दा नहीं रहा।
रिजिजू ने कहा, 'परंपराओं के अनुसार यह कोई मुद्दा नहीं है। मैं राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ समारोह के लिए प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब से अनुरोध करने आया हूं।'
- Log in to post comments