कल्कि 2898 एडी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। मूवी इसी हफ्ते रिलीज हो रही है। जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं वैसे-वैसे इसकी रिलीज को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है और इसका सबूत सामने आए एडवांस बुकिंग के आंकड़ों में देखने को मिला है। फिल्म की एडवांस बुकिंग के पहले दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
दीपिका पादुकोण, प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर 'कल्कि 2898 एडी'
नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर इस वीक प्रभास और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' रिलीज होने के लिए तैयार है। इस मूवी के लिए इनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। 'कल्कि 2898 एडी' का सोशल मीडिया पर काफी बज है। इंडिया में मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। चलिए जानते हैं कि पहले दिन के लिए फिल्म ने कितनी कमाई की है।
शुरू हुई 'कल्कि 2898 एडी' की एडवांस बुकिंग
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी 'कल्कि 2898 एडी' साई-फाई एक्शन फिल्म है, जिसमें एक नहीं कई सितारे होंगे। ये मूवी पोस्टर रिलीज होने के टाइम से ही चर्चा में बनी है। कुछ दिन पहले मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स ने हरी झंडी दिखाई। अब रिलीज से चंद दिन पहले इंडिया में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
- Log in to post comments