Skip to main content

 

गाजा में इजरायल आतंकवादियों का खात्मा करने के करीब है। ऐसे में अब इजरायल ने अपना नया टारगेट भी सेट कर दिया है और नए प्लान का खुलासा किया है। इजरायली सेना ने अब लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्ला के खिलाफ अपनी सेना उतारेगी। उनका मकसद अब हिजबुल्लाह का सर्वनाश है। बेंजामिन नेतन्याहू के इस बयान के बाद से लेबनान में खलबली मच गई है।

Image removed.बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह के सर्वनाश के लिए बनाया प्लान 

  1.  

     एएनआई। इजरायल और गाजा के बीच लंबे समय से संघर्ष जारी है। अब युद्ध को लेकर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तरफ से एक बड़ूी खबर सामने आई है। उन्होंने कहा कि इजरायल गाजा में हमास के खिलाफ लड़ाई का वर्तमान चरण समाप्त कर रहा है।

वहीं दूसरी तरफ अब इजरायल लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह का सामना करने के लिए अपनी उत्तरी सीमा पर और अधिक सैनिक भेजने का मंच तैयार कर रहा है। इन टिप्पणियों  के सामने आने के बाद, इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव और बढ़ने की धमकी दी गई है। साथ ही ईरान से लेकर लेबनान तक टेंशन का माहौल है।