Skip to main content

 

Image removed.साउथ अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 3 विकेट से हराया और टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री की। वहीं मेजबान वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गई। बारिश की वजह से मैच में साउथ अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रन का लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने 5 गेंद शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया।

 नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में 24 जून को वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने DLS के तहत वेस्टइंडीज को 3 विकेट से मात दी और सीधा सेमीफाइनल के लिए प्रवेश किया, जबकि वेस्टइंडीज की टीम टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हो गई। पहल बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 8 विकेट पर 135 रन बनाए।

इसके बाद दूसरी पारी के शुरू होने के बाद बारिश ने दस्तक दी और DLS के तहत साउथ अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रन का टारगेट मिला। इस तरह रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से जीत मिली, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम के हाथ से ये मैच कहां फिसला आइए जानते हैं।