Bareilly News शहरों को अतिक्रमण मुक्त रखने के निर्देश मुख्यमंत्री ने नगर निगम व प्रशासन को दिए हैं। हर हाल में अतिक्रमण हटाने को कहा है। शासन की ओर से निर्देश मिलते ही नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए 20 दिन की कार्ययोजना तैयार की है। अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू करने के पहले दिन मात्र खानापूर्ति की गई।
अतिक्रमण हटाने को 20 दिन का अभियान शुरू। फाइल फोटो।
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद शुरू किए गए अतिक्रमण अभियान पहले ही दिन फ्लाप रहा। शासन के आदेश पर नगर निगम ने 20 दिन का अभियान तैयार किया है, लेकिन पहले ही दिन अभियान प्रभावी कार्रवाई नहीं कर सका। पुलिस व मजिस्ट्रेट नहीं मिलने के कारण अभियान मात्रा खानापूर्ति बनकर रह गया।
शनिवार को पहले दिन निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए शहर में निकली। अभियान की शुरूआत बरेली कालेज के पश्चिमी गेट से रोडवेज बस स्टैंड होते हुए कुतुबखाना बाजार तक की गई। टीम ने रोड किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की तो वहां मौजूद लोग विरोध में उतर आए। सामान जब्त करने को लेकर नोकझोंक भी होने लगी।
- Log in to post comments