इंटरनेट मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है जिजो डा. संजीव बालियान की तरफ से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखा गया है। उसमें कहा है कि मुजफ्फरनगर जिले के हालात बदलने में दस साल अभूतपूर्व कार्य किया है। पूर्व विधायक के लैटर हेड पर पत्रकारों को जो पत्र जारी किया गया उसमें सीबीआई जांच की मांग की गई है।
संजीव बालियान ने गृहमंत्री को भेजा पत्र, सीबीआइ जांच की मांग
मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के पश्चात पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान और सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम के बीच छिड़ी राजनीतिक जंग अभी शांत नहीं हुई है। अब डा. संजीव बालियान ने केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र भेजकर मांग की है कि उन पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआइ अथवा अन्य उच्च एजेंसी से जांच कराई जाए क्योंकि बीते दस वर्षों में उन्होंने ऐसा कोई कार्य नहीं किया, जिससे सिर झुकाना पड़े।
बता दें कि गत चार जून को लोकसभा चुनाव परिणाम आया था। उसमें भाजपा प्रत्याशी डा. संजीव बालियान लगभग 24 हजार वोटों के अंतर से चुनाव हार गए थे। इसके पश्चात 10 जून को डा. संजीव बालियान ने सरकुलर रोड स्थित होटल में प्रेसवार्ता कर हार के कारण गिनाए थे। साथ ही सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम का नाम लिए बगैर आरोप लगाया था कि इन्होंने सपा को चुनाव लड़ाया।
- Log in to post comments