Skip to main content

 

Kisan Vikas Patra मार्केट में निवेश के कई ऑप्शन है। बिना रिस्क के निवेश की बात जैसे आती है तो सबसे पहले ध्यान एफडी (FD) पर जाता है। किसान विकास पत्र में एफडी से ज्यादा ब्याज मिलता है। इसके अलावा इसमें कई और सुविधाएं भी मिलती है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि किसान विकास पत्र में क्या-क्या सुविधाएं मिलती है

Image removed.पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिलता है एफडी से ज्यादा 

 दिल्ली। कमाई के साथ निवेश भी बहुत जरूरी है। निवेश के लिए बाजार में कई ऑप्शन है। हम चाहे तो रिस्क के साथ या फिर बिना जोखिम वाली स्कीम में भी निवेश करते हैं। जब भी बात बिना जोखिम वाले निवेश ऑप्शन की आती है तो हमारा सबसे पहला ध्यान एफडी (Fixed Deposit) पर जाता है।

एफडी में गारंटी रिटर्न मिलता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि बाजार में एक ऐसी स्कीम भी है जिसमें एफडी से ज्यादा ब्याज मिलता है और इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलती है। जी हां हम बात किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम के बारे कर रहे हैं । इस स्कीम में 7.5 फीसदी का ब्याज मिलता है।