ऋषभ पंत वो बल्लेबाज हैं जो अगर टिक जाए तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण पर तहस-नहस कर दे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग स्टेज में पंत ने कुछ अहम पारियां खेली थीं लेकिन सुपर-8 के पहले मैच में वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। वो भी तब जब उन्हें जीवनदान मिला। पंत ने 20 रन ही बनाए।
अफगानिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत हुए फेल
- नई दिल्ली। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप-2024 में नई भूमिका में हैं। टीम ने उन्हें नंबर-3 की जिम्मेदारी दी है। लीग स्टेज में पंत ने इस नंबर पर अच्छा काम किया लेकिन सुपर-8 में वह फेल हो गए वो भी तब जब उन्हें एक बड़ा मौका मिला था।
पंत अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 11 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने चार चौके मारे। पंत जिस अंदाज के लिए जाने जाते हैं उसी अंदाज में उन्होंने बल्लेबाजी की। उन्होंने तूफानी अंदाज अपनाया।
- Log in to post comments