Skip to main content

 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) राज्य में नशा तस्करी (Drugs Smuggling) रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम मान ने पंजाब में फैल रहे ड्रग्स तस्करी पर भी सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। सीएम मान ने कहा कि नशा बेचने वालों की एक सप्ताह में संपत्ति जब्त करें। इसके लिए कानून बदलने पड़े तो बदले

Image removed.पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन में सीएम 

 चंडीगढ़। पंजाब में पिछले 14 दिनों में 14 युवाओं की नशे से मौत ने सरकार को झकझोर दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को सभी जिला पुलिस प्रमुखों व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में ‘सीधी बात’ करते हुए सीएम ने स्पष्ट किया कि पुलिस यारियों व रिश्तेदारियों से ऊपर उठकर काम करे। यदि किसी भी पुलिस मुलाजिम की नशा तस्करी में या तस्करों से भागीदारी पाई गई तो वह तुरंत प्रभाव से बर्खास्त होगा।