Skip to main content

Image removed.

ग्रुप स्टेज में तीन जीत और सात प्वाइंट्स के साथ भारतीय टीम अव्वल रही। आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला कनाडा के साथ बारिश के चलते रद्द हो गया था। सुपर-8 में भारत का सामना अफगानिस्तान से है। इसके बाद बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत सुपर-8 का अपना पहला मुकाबला बारबाडोस में खेलेगा। केंसिंग्टन के ओवल ग्राउंड में गुरुवार को भारतीय उतरेगी।

, नई दिल्ली।: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के मुकाबले खेलने के लिए टीम इंडिया वेस्टइंडीज पहुंच गई है। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) में भारतीय टीम 20 जून गुरुवार को अफगानिस्तान टीम का सामना करेगी। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।

ग्रुप स्टेज में तीन जीत और सात प्वाइंट्स के साथ भारतीय टीम अव्वल रही। आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला कनाडा के साथ बारिश के चलते रद्द हो गया था। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया था। सुपर-8 के लिए भारतीय टीम ने अपनी कमर कस ली है। टीम ने बुधवार को नेट सेशन में भी हिस्सा लिया था।