उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नरायनापुर गांव में लगी भीषण आग से 29 परिवारों की 64 झोपड़ियां व उसमें रखे सामान जलकर राख हो गए। एक गाय व 20 बकरियां जिंदा जल गई जबकि करीब एक दर्जन से अधिक मवेशी झुलस गए। करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके
रेवतीपुर के नारायनापुर में आग लगने से जली झोपड़ी
गाजीपुर)। नरायनापुर गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से 29 परिवारों की 64 झोपड़ियां व उसमें रखे सामान जलकर राख हो गए। एक गाय व 20 बकरियां जिंदा जल गई, जबकि करीब एक दर्जन से अधिक मवेशी झुलस गए।
करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके। तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। झोपड़ियों के जलने के चलते सभी परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए। लेखपाल उपेंद्र कुमार शर्मा ने क्षति का आकलन कर मुआवजा के लिए डीएम को रिपोर्ट भेज दी है।
- Log in to post comments