सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुलिस व परिवहन विभाग को सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों का अनन कराने को उचित व्यवस्था करने के निर्देश दे चुके हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने टू-व्हीलर इंटरसेप्टर बनाने का प्रस्ताव राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा कोष की बैठक में रखा गया
रफ्तार पर लगाम लगाने को आठ हाईटेक बाइक खरीदेगा पुलिस विभाग
देहरादून। पुलिस विभाग अब सड़कों पर तेज रफ्तार वाहन चालकों पर नकेल कसने के लिए हाईटेक इंटरसेप्टर मोटरसाइकिल खरीदने जा रहा रहा है। इस क्रम में हार्ले डेविडसन अथवा बीएमडब्लू मोटर बाइक की खरीद को सड़क सुरक्षा कोष से 21 लाख रुपये प्रति मोटर साइकिल के हिसाब से आठ मोटर साइकिल के लिए 1.68 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं। इनकी शुरुआत चार मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर व नैनीताल से की जाएगी।
बताया गया कि बाजार में इस समय कई तेज रफ्तार वाहन हैं, जिनका पीछा करना सामान्य मोटर साइकिल से संभव नहीं हो पाता है। इस कारण पुलिस अब हाईटेक और तेज रफ्तार से चलने वाली मोटर साइकिल खरीदेगी। इन मोटर साइकिल को टू-व्हीलर इंटरसेप्टर के रूप में तब्दील किया जाएगा
- Log in to post comments