Skip to main content

 

Putin North Korea Visit रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उत्तर कोरिया की यात्रा पर हैं। इस दौरान वह किम जोंग उन से मुलाकात करेंगे। दोनों राष्ट्राध्यक्षों की इस मुलाकात पर दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। यात्रा से पहले पुतिन ने किम जोंग उन की सराहना की और वादा किया कि वे संयुक्त रूप से पश्चिमी देशों के एकतरफा प्रतिबंधों का विरोध करेंगे

Image removed.स के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 24 वर्षों में उत्तर कोरिया का पहला दौरा कर रहे हैं। इस यात्रा से पहले उन्होंने यूक्रेन में अपने कदमों का समर्थन करने के लिए उत्तर कोरिया का आभार जताया। पुतिन ने कहा कि दोनों देश मिलकर अमेरिका के नेतृत्व में उन पर लगाए गए प्रतिबंधों को मात देंगे।

वह दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को प्योंगयांग पहुंचे। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया की ओर से प्रकाशित एक लेख में पुतिन ने कोरियाई देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन की सराहना की और यह वादा किया कि वे संयुक्त रूप से अनुचित और एकतरफा प्रतिबंधों का विरोध करेंगे। रूस और उत्तर कोरिया व्यापार और भुगतान प्रणाली विकसित करेंगे, जिसे पश्चिम नियंत्रित नहीं कर पाएगा।