Skip to main content

 

टी20 वर्ल्ड कप-2024 का लीग चरण खत्म हो चुका है और अब सुपर-8 दौर की बारी है। लीग चरण में जिन बल्लेबाजों ने अपना जलवा दिखाया उनमें टॉप-5 में एक भी भारतीय बल्लेबाज नहीं है। अफगानिस्तान के दो बल्लेबाजों का नाम इसमें शामिल है जबकि वेस्टइंडीज के एक और ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों के नाम इस लिस्ट में शामिल है।

Image removed.टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग चरण में रहा इन बल्लेबाजों का जलव

 नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अगला दौर शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 20 टीमें आई थीं जिसमें से अब सिर्फ आठ टीमें ही बची हैं। लीग चरण वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला गया था। वेस्टइंडीज में धीमी पिचें हैं और अमेरिका में तेज गेंदबाजों को मदद मिली थी जिससे बल्लेबाजों का रन बनाना मुश्किल हो गया था। सुपर-8 से पहले हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में अभी तक अपने बल्ले की जमकर धौंस दिखाई है।

इसमें हैरानी वाली बात ये है कि टॉप-5 बल्लेबाजों में अभी तक टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं है। विराट कोहली और रोहित शर्मा रनों के लिए तरस रहे हैं। टी20 में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अमेरिका के खिलाफ अर्धशतक जमाया था लेकिन वह फिर भी टीम में नहीं हैं।

News Category