Skip to main content

 

अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले नीतीश कुमार ने सबसे बड़ा दांव चल दिया है। नीतीश कुमार ने सोमवार को एलान किया कि एक साल में 12 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। सीएम का कहना है कि रोजगार दिए जाने के लक्ष्य को पूरा करने को ले मिशन मोड में काम करें।

Image removed.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सबसे बड़ा एलान, एक साल में 12 लाख लोगों को देंगे सरकारी नौकर

 पटना।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोजगार को लेकर बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि वर्ष 2024-25 तक 12 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। वहीं, एक वर्ष के भीातर 11 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। सात निश्चय-2 के अंतर्गत 5.18 लाख नियुक्तियां हो चुकी हैं। इसके अतिरिक्त 1.99 लाख नियुक्ति पत्र वितरण के लिए तैयार हैं।

इसके साथ ही 5.17 लाख नियुक्तियों के विरुद्ध नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। मुख्यमंत्री ने सात निश्चय-2 के अंतर्गत 10 लाख सरकारी नौकरी देने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था उसे पार करते हुए 2024-25 तक 12 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।