मौसम विभाग की मानें तो बारिश होने में कम से कम दो दिन और अधिक से अधिक तीन से चार दिनों का समय लगेगा। इस बीच अगले दो दिनों तक गर्मी व उमस से बेचैनी बनी रहेगी। वरीय मौसम विज्ञानी डॉ. ए.सत्तार ने बताया कि फिलहाल पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के आसपास मानसून रुका है। ऐसे में दो से चार दिनों में बिहार की सीमा में प्रवेश करेगा।
बिहार में कब होगी झमाझम बारिश? मानसून को लेकर सामने आया मौसम विभाग का ताजा अपडेट
मानसून राज्य में प्रवेश करने से पहले पश्चिम बंगाल में ही रुक गया है। इससे राहत की बारिश का इंतजार उत्तर बिहार के जिलों में बढ़ गया है।
मौसम विभाग की मानें तो बारिश होने में कम से कम दो दिन और अधिक से अधिक तीन से चार दिनों का समय लगेगा। इस बीच अगले दो दिनों तक गर्मी व उमस से बेचैनी बनी रहेगी।
- Log in to post comments