टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड की सभी टीमें मिल चुकी हैं। भारत ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें ग्रुप 1 में शामिल हैं। वहीं ग्रुप 2 की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड अमेरिका और वेस्टइंडीज जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि सुपर-8 फॉर्मेट किस तरह काम करता है। बता दें कि सुपर-8 राउंड की शुरुआत बुधवार से होगी।
भारतीय क्रिकेट टीम सुपर-8 राउंड में अपना दमखम दिखाएग
दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड के लिए टीमें मिल चुकी हैं और बुधवार से इस प्रारूप के मुकाबले खेले जाएंगे। 20 टीमों में से शीर्ष आठ टीमें अब खिताब के लिए अपना जोर लगाते हुए नजर आएंगी।
सुपर-8 राउंड में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, अमेरिका, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश ने जगह पक्की की है। चलिए आपको बताते हैं कि सुपर-8 प्रारूप किस तरह काम करता है और इसमें रैंकिंग किस तरह तय की जाती है
- Log in to post comments