Eid ul Adha 2024 महंगाई बढ़ती जा रही है जिसका असर त्योहार पर भी पड़ रहा है। लोग बाजार में जानवर खरीदने तो जा रहे है पर कीमत सुनकर बिना खरीदे ही वापस लौट रहे हैं। बाजार में कुर्बानी वाला छोटा बकरा भी नौ हजार से ऊपर बिक रहा है जबकि बड़े बकरे की कीमत 30 हजार रुपये के करीब है।
हरदोई। Bakrid 2024: सोमवार को ईद उल अजहा (बकरा ईद) के त्योहार को लेकर मुस्लिम भाइयों में खासा उत्साह है। त्योहार को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महंगाई का असर त्योहार पर भी पड़ रहा है, जिसके चलते लोग बाजार में जानवर खरीदने तो जा रहे है पर कीमत सुनकर बिना खरीदे ही वापस लौट रहे हैं।बाजार में कुर्बानी वाला छोटा बकरा भी नौ हजार से ऊपर बिक रहा है, जबकि बड़े बकरे की कीमत 30 हजार रुपये के करीब है।
महंगाई के चलते लोग बकरे की जगह पर बड़े जानवर साझे में लेकर आ रहे हैं। बकरा ईद को लेकर कारी महफूज मियां ने बताया कि बकरा ईद का त्योहार आपसी भाईचारे का त्योहार है। लोग सादगी से नमाज पढ़े और कुर्बानी करे वह भी घरों के अंदर करें। कोई भी ऐसा काम नहीं करना है जो कि अल्लाह को पसंद न हो। हमें अपने आस पास रहने वाले लोगों का भी ध्यान रखना है।
- Log in to post comments