Skip to main content

Image removed.श्रीलंकाई टीम से उम्मीद थी कि वह टी20 वर्ल्ड कप-2024 में कम से कम सुपर-8 में तो जगह बनाएगी लेकिन 2014 की चैंपियन टीम ऐसा कर नहीं सकी। टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और दो करीबी मुकाबले गंवा दिए। नतीजा ये रहा कि टीम सुपर-8 से बाहर हो गई। अब टीम के अनुभवी खिलाड़ी ने इसके लिए पूरे देश से सॉरी कहा है।

Image removed.श्रीलंकाई टीम टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में जगह नहीं बना पाई 

, नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट टीम को सोमवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच खेलना है। ये मैच पूर्व चैंपियन का टी20 वर्ल्ड कप का आखिरी मैच होगा। ये टीम सुपर-8 में जगह नहीं बना पाई है और इसी कारण टीम के अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज काफी निराश हैं। उन्होंने माना है कि टीम ने अच्छा खेल नहीं दिखाया जिसके कारण पहले ही दौर के बाद उन्हें बाहर जाना पड़ा है। मैथ्यूज ने बताया कि अब उनकी टीम की कोशिश आखिरी मैच जीतने की है।

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को पहले ही मैच में हरा दिया था। इसके बाद ये टीम बांग्लादेश से भी हार गई। नेपाल के खिलाफ मैच बारिश के