दो साल से ज्यादा समय से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध में अभी भी लोगों की मौतें हो रही हैं। यूक्रेन के ताजा हमले में सात रूसी नागरिकों की मौत हो गई है। हमले से बौखलाए रूस ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए हैं। रूस के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि रूस के बेलगोरोड में यूक्रेनी गोलाबारी में सात लोग मारे गए हैं।
शेबेकिनो में रहने वाले ज्यादातर लोगों ने शहर छोड़ा।
। दो साल से ज्यादा समय से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध में अभी भी लोगों की मौतें हो रही हैं। यूक्रेन के ताजा हमले में सात रूसी नागरिकों की मौत हो गई है। हमले से बौखलाए रूस ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए हैं। रूस के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि रूस के बेलगोरोड में यूक्रेनी गोलाबारी में सात लोग मारे गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि शेबेकिनो शहर में एक क्षतिग्रस्त अपार्टमेंट के मलबे से चार शव निकाले गए हैं। क्षेत्रीय गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने टेलीग्राम पर लिखा कि एक महिला को रेस्क्यू करके बचाया गया था, लेकिन बाद में उसकी अस्पताल में मौत हो गई।
- Log in to post comments