अरुणाचल प्रदेश ( Arunachal Pradesh Newly Inducted Ministers ) के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शनिवार को अपने मंत्रिपरिषद के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है । इसमें उपमुख्यमंत्री चौना मेन को वित्त और मामा नतुंग को गृह विभाग दिया गया । बता दें कि मंत्रिपरिषद ने गुरुवार को शपथ ली । खांडू उन सभी विभागों का कार्यभार संभालेंगे जो उपमुख्यमंत्री और अन्य कैबिनेट मंत्रियों को नहीं सौंपे गए हैं।
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मंत्रिपरिषद को बांटे विभाग
इटानगर। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शनिवार को अपने मंत्रिपरिषद के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। इसमें उपमुख्यमंत्री चौना मेन को वित्त और मामा नतुंग को गृह विभाग सौंपा गया है। मंत्रिपरिषद ने गुरुवार को शपथ ली।
राज्य के मुख्य सचिव धर्मेंद्र की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उपमुख्यमंत्री चौना मेन वित्त, योजना और निवेश विभागों के अलावा कर एवं उत्पाद शुल्क, राज्य लॉटरी, अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी, बिजली और गैर-परंपरागत ऊर्जा संसाधन विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे।
- Log in to post comments