Skip to main content

 

Image removed.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर इटली गए हुए थे। पीएम शनिवार देर रात इटली से स्वदेश तौट आए। प्रधानमंत्री मोदी के भारत लौटने के बाद इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने एक खुशनुमा वीडियो जारी किया है जिसे पीएम मोदी ने कोट रिट्वीट करते हुए दोनों देशों की दोस्ती पर कमेंट किया है।

Image removed.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत-इटली मित्रता अमर रहे।

 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर इटली गए हुए थे। पीएम शनिवार देर रात इटली से स्वदेश तौट आए। प्रधानमंत्री मोदी के भारत लौटने के बाद इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने एक खुशनुमा वीडियो जारी किया है, जिसे पीएम मोदी ने कोट रिट्वीट किया है।

प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी द्वारा जारी किए गए वीडियो में उनके साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यारी-दोस्ती वाले मजाकिया मूड में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में मेलोनी बोलती हैं, "मेलोडी टीम की तरफ से नमस्ते।" इस दौरान जॉर्जिया मेलोनी वीडियो बना रही हैं जबकि पीएम मोदी पीछे खड़े होकर हंस रहे हैं।