Skip to main content

 

वनडे वर्ल्ड कप-2023 के बाद बाबर ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। पीसीबी ने फिर शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया था। लेकिन शाहीन की कप्तानी में पाकिस्तान ने अच्छा खेल नहीं दिखाया था और फिर बाबर आजम को दोबारा कप्तानी का ऑफर दिया गया था जो उन्होंने मान लिया था। इसी को लेकर शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम को जमकर लपेटा है।

Image removed.बाबर आजम की कप्तानी पर फिर उठे सवाल

 नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप में सफर अच्छा नहीं रहा है। ये टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई है। पाकिस्तान से उम्मीद थी कि ये टीम कम से कम सुपर-8 में जगह बनाएगी लेकिन ऐसा हो नहीं सका। पहले अमेरिका और पिर भारत के हाथों मात खाने के बाद पाकिस्तान का सपना टूट गया। इस बार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम को जमकर लपेटा है। अफरीदी ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं।

बाबर आजम की कप्तानी को इस वर्ल्ड कप में काफी आलोचना झेलनी पड़ी। बाबर की कप्तानी में ही हालांकि पाकिस्तान ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन इस बार ये टीम पहले दौर की बाधा को ही पार नहीं कर सकी।