प्रारंभिक स्तर पर स्तन कैंसर की जांच के लिए की जाने वाली सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी (एसएलएनबी) का सस्ता विकल्प खोजने वाले मध्य प्रदेश के जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज में अब इस पर क्लीनिकल ट्रायल होगा। मेडिकल कॉलेज की अनुसंधान इकाई की कार्यकारी समिति के प्रमुख प्रो. नवनीत सक्सेना के अनुसार सरकार से इसकी अनुमति मिल गई है।
सौ रुपये में हो सकेगी स्तन कैंसर की बायोप्सी, अगले महीने शुरू होगा क्लिनिकल ट्रायल
जबलपुर। प्रारंभिक स्तर पर स्तन कैंसर की जांच के लिए की जाने वाली सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी (एसएलएनबी) का सस्ता विकल्प खोजने वाले मध्य प्रदेश के जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज में अब इस पर क्लीनिकल ट्रायल होगा। मेडिकल कालेज की अनुसंधान इकाई की कार्यकारी समिति के प्रमुख प्रो. नवनीत सक्सेना के अनुसार सरकार से इसकी अनुमति मिल गई है।
अगले महीने से ट्रायल आरंभ कर दिया जाएगा। ट्रायल सफल हुआ तो बायोप्सी का व्यय सौ रुपये से भी कम होगा, जबकि वर्तमान में प्रचलित तरीके से सरकारी अस्पताल में बायोप्सी व्यय लगभग पांच हजार रुपये और निजी अस्पतालों में 30 हजार रुपये तक है। परीक्षण एक वर्ष तक चलेगा और इसमें नई दिल्ली, पटना, बिलासपुर के एम्स सहित नेपाल और बांग्लादेश के चिकित्सा संस्थान सहभागिता करेंगे।
- Log in to post comments