Skip to main content

सालार फिल्म को साल 2023 में आज ही के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। प्रभास स्टारर मूवी के पहले पार्ट को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। अब सिनेमा लवर्स फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर ने मूवी की स्टोरी से जुड़ा बड़ा अपडेट शेयर कर दिया है।

साउथ सिनेमा की बड़ी फिल्मों का जिक्र होगा, तो सालार का नाम जरूर आएगा। प्रशांत नील की निर्देशित फिल्म को आज ही के दिन 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसमें साउथ सुपरस्टार प्रभास के अभिनय की खूब सराहना हुई। अभिनेता के फैंस फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स पहले ही खुलासा कर चुके हैं कि सालार पार्ट 2 (Salaar Part 2) पर काम शुरू हो चुका है। सिनेमाघरों में फिल्म के आने से पहले ही इसकी कहानी की जानकारी सामने आ गई है।

आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास स्टारर सालार पार्ट 1 ने भारत में 406.45 करोड़ और वर्ल्डवाइड 617.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को सफल माना गया। यही कारण है कि बड़े पर्दे पर फैंस एक बार फिर प्रभास को धमाल मचाते हुए देखना चाहते हैं।

प्रशांत नील ने सालार को बताया इमोशनल कहानी

सालार फिल्म के एक साल पूरा होने पर डायरेक्टर प्रशांत नील ने फिल्म के पार्ट 2 पर खुलकर बात की। इस दौरान का उनका इंटरव्यू होमबले फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। इसमें उन्होंने कैराम वासी के साथ बात करते हुए सालार के बारे में बताया कि 'दो दोस्तों की यह सबसे ज्यादा मासूम कहानी है, जो बाद में दुश्मनी और संघर्ष में बदल जाती है।' उनका मानना है कि यह फिल्म की कहानी उनके लिए भी इमोशनल है, क्योंकि देवा और रूद्र के बीच नजर आया रिश्ता उन्हें आमतौर पर दिखाए गए दुश्मनों से काफी अलग बनाता है। उन्होंने कहा कि दोस्तों के बीच झगड़ा किसी गलतफहमी या बहुत बड़ी वजह के कारण ही होता है।

सालार पार्ट 2 होगी करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म

मशहूर निर्देशक प्रशांत नील ने कहा कि सालार को लोगों ने पसंद किया, 'लेकिन मैं इस फिल्म के रिजल्ट से ज्यादा खुश नहीं हूं। मैंने पहले पार्ट में खूब मेहनत की, लेकिन कहीं न कहीं इसे केजीएफ 2 की परछाई बताया गया।' सालार पार्ट 2 को लेकर उनका कहना है कि वह उनके करियर की सबसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म होगी। उन्होंने कहा, मैं सालार 2 को इस तरह से बनाऊंगा कि वह दर्शकों की कल्पना से बिल्कुल परे होगी। 

डायरेक्टर ने यह भी बताया कि सालार फिल्म के पार्ट 1 में दिखाए गए कुछ सीन्स का सही अर्थ पार्ट 2 में दर्शक समझ पाएंगे। इसमें से एक देवा का दृश्य है, जिसमें वह प्लास्टिक का चाकू उठाते हैं। उनका कहना है कि इसके पीछे की वजह दूसरे पार्ट में देखने को मिलेगी। प्रशांत नील ने खुलासा कर दिया है कि फिल्म के पार्ट 2 की कहानी थोड़ी ज्यादा इमोशनल होने वाली है। 

News Category