Skip to main content

एक्ट्रेस तब्बू ने अपने करियर में शानदार फिल्मों में काम किया है। हिंदी सिनेमा में बीते 3 दशक से लोगों के दिलों पर राज करने के बाद उन्होंने हॉलीवुड में भी अपने काम की छाप छोड़ी है। जोश हेस्टन स्टारर सीरीज ड्यून-प्रोफेसी से एक्ट्रेस ने डेब्यू किया है। अब वेब सीरीज के एक्टर ने उनके व्यवहार की तारीफ की है।

फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस की लिस्ट में तब्बू (Tabu) का नाम जरूर शामिल किया जाता है। बॉलीवुड में उन्होंने एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों पर राज किया है। अभिनेत्री ने करीब 3 दशक के अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। तब्बू के साथ काम करने वाले सभी कलाकार उनके व्यवहार की तारीफ करते हैं।

बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड में भी उन्होंने अपने अभिनय और शानदार व्यक्तित्व का परिचय दिया है। इसका अंदाजा उनकी आने वाली वेब सीरीज ड्यून-प्रोफेसी (Dune Prophecy) के लिए मिल रही तारीफ से लगाया जा सकता है। हाल ही में उन्होंने हॉलीवुड की सीरीज में डेब्यू करके सभी को हैरान कर दिया था। इसके बाद वेब सीरीज में साथ काम करने वाली एक्ट्रेस एमली वॉटसन ने उनकी तारीफ की। अब सीरीज के लीड एक्टर जोश हेस्टन ने तब्बू के बारे में बात की है।

तब्बू ने रखा जोश हेस्टन का ख्याल

जोश हेस्टन ने ड्यून-प्रोफेसी सीरीज में तब्बू के बेटे कॉन्स्टेंटाइन कॉरिनो का रोल प्ले किया है। हाल ही में सीरीज की शूटिंग के दौरान का बिहाइंड द सीन क्लीप शेयर किया गया। इसमें एक्टर जोश ने खुलासा किया कि तब्बू ने शूटिंग सेट पर कैसे ख्याल रखा है।  

उन्होंने कहा, 'तब्बू सेट पर अक्सर मेरे साथ घूमती रहती थीं और वह हर दिन मेरे लिए भारत की अच्छी-अच्छी डिश लेकर आती थीं। यही कारण है कि हम दोनों की दोस्ती काफी रही, क्योंकि उन्होंने सेट पर भूख से बचाकर जिंदा रखने का काम किया है।'

फैंस कर रहे हैं तब्बू की तारीफ

सोशल मीडिया यूजर्स तब्बू के व्यवहार की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि 'मुझे जीवित रखा और मुझे खिलाया, कुछ ऐसा लग रहा है जो एक बेटा कहता है।' एक अन्य ने लिखा, 'यह उनका मां के जैसा व्यवहार है, जो उन्हें खास महिला बनाता है।' एक अन्य ने टिप्पणी कि 'मां हमेशा विचार करती हैं कि उनका बेटा भूखा होगा, माँ-बेटे का प्यारा रिश्ता।' एक इंस्टाग्राम यूजर ने यहां तक लिख दिया कि 'मां हमें सालों से जीवित रखने का काम करती हैं। कुछ ने तो तब्बू को सबसे प्यारी एक्ट्रेस भी बताया है।

News Category