Skip to main content
  Trains Status Today: 34 घंटे तक की देरी से चल रही ट्रेनें, यात्रियों को झेलनी पड़ेगी परेशानी; देखें पूरी लिस्ट

Trains Status Today देरी से चलनी वाली ट्रेनों का सिलसिला जारी है। आज यानी मंगलवार को भी कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से बहुत देरी से चल रही है। इस वजह से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बताया गया कि दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें एक से 6 घंटे के विलंब से चल रही हैं। आगे देखिए कौन सी ट्रेन कितनी लेट चल रही है।

आज यानी मंगलवार को दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें एक से छह घंटे के विलंब से चल रही हैं। सोमवार मध्य रात्रि डेढ़ बजे पुरानी दिल्ली आने वाली जयनगर विशेष एक्सप्रेस लगभग 34 घंटे से अधिक देरी से मंगलवार को 11.30 पहुंचेगी।

 

बता दें कि विलंब से दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा है। आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर क्लोन एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से सुबह सात बजे की जगह दोपहर 12 बजे रवाना होगी। मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन भी देरी से चलेगी।

 

देरी से दिल्ली पहुंचने वाली मुख्य ट्रेनें

जयनगर-पुरानी दिल्ली विशेष (04005)-33.50 घंटे

 

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल क्लोन एक्सप्रेस (05283)-पौने छह घंटे

 

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट विशेष (05219)-सवा छह घंटे

 

दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस-ढाई घंटे

 

गया-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (02397)-दो घंटे

 

विशाखापत्तनम-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस-पौने चार घंटे

 

बरौनी-नई दिल्ली विशेष हमसफर एक्सप्रेस (02563)-पौने छह घंटे

 

सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस-ढाई घंटे

 

दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-सवा तीन घंटे

 

अयोध्या छावनी-पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस-सवा चार घंटे

 

मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़-पुरानी दिल्ली पदमावत एक्सप्रेस-सवा दो घंटे

बालुरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस-तीन घंटे

दिल्ली से देरी से रवाना होने वाली मुख्य ट्रेनें

आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर क्लोन एक्सप्रेस (05284)- पांच घंटे

आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट विशेष (05220)-साढ़े चार घंटे

आनंद विहार टर्मिनल-गया विशेष (02398)-1.10 घंटे